धमतरी

Dhamtari: जब RTO और यातायात पुलिस ने प्राइवेट एम्बुलेंस का किया निरीक्षण…..देखते ही दिये ये निर्देश

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) एम्बुलेंस वाहन हमेशा बीमार की मदद के लिए होते हैं, लेकिन ये भी देखना जरूरी होता है कि, एम्बुलेंस कितने स्वस्थ हैं..?? धमतरी में आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने प्राइवेट एम्बुलेंस वाहनों की औचक जांच की.

Chhattisgarh: 7 साल पहले मोदी ने कांकेर से की थी विदेशों से काला धन वापस लाने की बात: विकास उपाध्याय

 (Dhamtari) पुलिस ने पाया कि कई वाहन मानकों पर खरे नही उतरे. एम्बुलेंस के अंदर जो एसेट्स होने चाहिए वो मिले ही नही.  (Dhamtari)मसलन ऑक्सीजन सिलेंडर, फर्स्ट एड किट आदि, इसके अलावा वाहनों के इंजन, लाइट और ब्रेक जैसी तकनीकी जांच भी की गई, जहाँ खामियां मिली उन्हें फौरन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button