देश - विदेश

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम के 100 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, बच्चों को वापस भेजा गया, तलाशी जारी


नई दिल्ली। दिल्ली और नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है. इनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं. इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया है. पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वे इस स्थिति में बिल्कुल नहीं घबराएं. 

स्कूलों में बम की खबर मिलने की घटना पर गृह मंत्रालय की भी नजर है. साइबर टीम आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की है और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसरों में पूर्ण जांच करने, अपराधियों की पहचान करने और कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. 

Related Articles

Back to top button