धमतरी

Dhamtari: अब सांप से भी लोगों की जान बचा रहे पुलिसकर्मी, जब कार्यालय के अंदर घुसा सांप….जवान पहुंच….फिर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) पुलिस के सिपाही पुलिसिया काम के अलावा सांप से भी लोगों की जान बचाने का भी काम करते हैं। वे बेझिझक जहरीले सांप को आसानी से पकड़ लेते हैं। यह वाक्या प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला जब एक कार्यालय में सांप घुसने की सूचना मिलने पर पुलिस के जवान पहुंचे और उसे पकड़ कर बाहर छोड़ा ।

(Dhamtari) सोमवार की दोपहर एक निजी कार्यालय में सफाईकर्मियों ने अचानक एक बड़े सांप को देखा तो तत्काल इसकी जानकारी प्रबंधकों को दी। वही सांप होने की सूचना पुलिस आरक्षक राजकुमार शुक्ला को दी। उन्होंने आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी को इससे अवगत कराया। (Dhamtari) चंद मिनटों में ही हेमंत कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने अपने सहयोग के लिए पेट्रोलिंग में चल रहे डायमंड यादव और प्रशांत शुक्ला को बुलाया।

तिरपाल के नीचे छुपा सांप को ढूंढा गया और चंद मिनटों में ही बहादुरी से हेमंत ने अपने साथियों की मदद से सांप को धर दबोचा और उसे बोरी में डालकर जंगल की ओर छोड़ दिया ।

वही लोगो ने उनकी इस बहादुरी की तारीफ की और कहा कि अमूमन यह कार्य वन विभाग का होता है लेकिन पुलिस भी इसे कर रही है जो काबिले तारीफ है।

Related Articles

Back to top button