विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के कुरूद सिरसिदा गांव में धान चोरी के शक में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है..जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया…वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है….मामला सिरसिदा गांव का है..
जानकारी के मुताबिक जहां देर रात भीखम साहू के घर से धान चोरी हुआ था। भीखम साहू को गांव के ही कार्तिक पटेल नामक युवक पर चोरी का शक था। इस संबंध में मृतक के पिता तुलसीराम पटेल का कहना है कि देर रात युवक को घर से उठा ले गए…और उसकी जमकर पिटाई की..बेहोशी के हालत में बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ कुरूद एसडीओपी रागनी तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंच गई हैं और मामले की जांच में जुट गई है।