दुर्ग में ढाबा मालिक ने चाकू मारकर युवक की हत्या, वीडियो वायरल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पैसों के लेन-देन को लेकर खौफनाक वारदात सामने आई है। नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में रविवार देर शाम ढाबा संचालक ने युवक को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक जासीम सिद्दीकी और उसका साथी संदेश गुप्ता करीब 80 हजार रुपए की उधारी वसूलने के लिए अहिवारा रेलवे क्रॉसिंग मार्केट स्थित बिहार ढाबा पहुंचे थे। ढाबा संचालक आशुतोष उपाध्याय ने गिट्टी और रेती के लिए यह रकम उधार ली थी, लेकिन कई महीनों से पैसा नहीं लौटा रहा था। पैसे मांगने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई और विवाद बढ़ गया।
गुस्से में आए आशुतोष ने ढाबे से चाकू निकालकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकूबाजी में जासीम गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वहीं, संदेश गुप्ता भी गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी दिन दुर्ग जिले में अन्य वारदातें भी हुईं। अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक शख्स की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जबकि नगपुरा क्षेत्र के आमला बगीचे में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। पद्मनाभपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। अहिवारा कांड में आरोपी आशुतोष पर हत्या का केस दर्ज किया गया है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक ही दिन में चार बड़ी घटनाओं से जिले में दहशत फैल गई है।