देश - विदेश

कोरोना के ख़िलाफ देश को मिला एक और हथियार, स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल को DGCI ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. डीसीजीआई(DGCI) की ओर से स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल को हरी झंडी मिलने के बाद अब रूस की इस वैक्सीन के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है. बता दे कि  ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने दो दिन पहले ही इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की अनुमति के साथ ही देश में अब कोरोना की कुल नौ वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को इससे और मजबूती मिलेगी.

Related Articles

Back to top button