
अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र में धौंराभाठा ( परसाही ) में आज एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम अंडा निवासी 36 वर्षीय ईश्वर साहू के रूप में हुई है। जो कि पूर्व सरपंच मेलाराम साहू का भांजा बताया गया है।
सिर पर चोट के निशान
सिर पर चोट के निशान होने से हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। और चंद घँटों में पुलिस आरोपी तक पहुँच गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दूर का मौसेरा भाई ही निकला है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है, कि धौंराभाठा मृतक का मामा गांव है। जबकि परसाही में उसका ससुराल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। मृतक के सिर पर चोट का निशान पाया गया है। इसे देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या के एंगल से जांच शुरू की गई और आरोपी को महज चंद घंटों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।