देश - विदेश
तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, पीएम मोदी, अमित शाह भी होंगे शामिल

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। जहां देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे और अजित पवार के डिप्टी मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ यह सरकार तीन प्रमुख राजनीतिक दलों—बीजेपी, शिवसेना, और एनसीपी—के गठबंधन का प्रतीक है।
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 400 से अधिक साधु-संतों की उपस्थिति और 40,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की ओर इशारा करती है।
यह गठबंधन और सरकार महाराष्ट्र की राजनीति और भविष्य की दिशा पर कितना प्रभाव डालेगी, यह देखने वाली बात होगी।