ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में विकास को दी जा रही है तीव्र गति : सीएम साय


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित निजी चैनल के भव्य ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राज्य के समावेशी विकास, सुशासन और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए अपनी सरकार का दूरदर्शी रोडमैप प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य की 3 करोड़ जनता के विश्वास के साथ सरकार ने काम शुरू किया है। सरकार बनते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिससे हजारों परिवारों को घर मिला। किसानों के लिए 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद और दो वर्षों की बकाया राशि का भुगतान शुरू किया गया है।

महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह ₹1000 की सहायता दी जा रही है। जनजातीय सशक्तिकरण के तहत चरण पादुका वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस और तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से गरीबों को धार्मिक यात्रा का अवसर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल केंद्र खोले जा चुके हैं, जिनका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। रेडी टू ईट भोजन निर्माण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों को दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तय की गई 31 मार्च 2026 की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए नियत नेल्लार योजना के तहत विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री डॉ. रामविचार नेताम भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button