गरियाबंद

Devbhog big breaking: ध्रुवापारा में राजस्व,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई,घर में चल रहा अवैध क्लिनिक सील

रवि तिवारी@देवभोग। राजस्व,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्रुवापारा में एक घर में चल रहे अवैध क्लिनिक को सील कर दिया हैं। टीम में थाना प्रभारी बसंत बघेल,नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल और बीएमओ डॉक्टर अंजू सोनवानी प्रमुख रूप से शामिल थे।

मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बीएमओ डॉक्टर अंजू सोनवानी ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ध्रुवापारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर रहा हैं। इस दौरान मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद थाना प्रभारी,नायब तहसीलदार और बीएमओ ने एक संयुक्त टीम बनाकर घर में दबिश दिया। इस दौरान टीम ने मौके पर देखा कि घर के एक कमरे में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा हैं। टीम ने मौके पर माइनर सर्जरी का सामान जब्त किया। बीएमओ ने बताया कि मौके पर बीकॉम प्लेक्स का इंजेक्शन भी पाया गया। वहीं मर्क़री वाला बीपी मशीन भी मौके पर मिला। डॉक्टर सोनवानी ने बताया कि इसके अलावा मौके पर निडिल थ्रेड,सर्जिकल ट्रे और अन्य चिकित्सकीय औजार भी मिला,जिसे जब्त कर लिया गया हैं। वहीं घर के उस कमरे को भी सील कर दिया गया हैं, जहां क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था। बीएमओ ने बताया कि नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। वहीं जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई हैं।

क्लिनिक का संचालन करने वाला मौके पर नहीं था मौजूद-: बीएमओ डॉक्टर अंजू सोनवानी ने बताया कि मौके पर क्लिनिक का संचालन करने वाला नरेश सिन्हा मौजूद नहीं था। इसी के साथ ही टीम ने जब क्लिनिक संचालन करने के संबंध में दस्तावेज की मांग की,तो घर में मौजूद अन्य सदस्य भी टीम के सामने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके। जिसके बाद टीम ने कमरे को सील कर दिया।

Related Articles

Back to top button