धमतरी

Dhamtari: प्रधानमंत्री के छोटे भाई पहुंचे धमतरी दौरे पर, किसान संगठनों से करेंगे मुलाकात

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक दिन के धमतरी दौरे पर पहुँचे। धमतरी में वो किसान संगठनों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे। धमतरी में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा के निवास पर प्रह्लाद मोदी स्थानीय भाजपा नेताओं से भी भेंट की।  इस बीच मीडिया से भी मुखातिब हुए। (Dhamtari) छत्तीसगढ़ में भूपेश शासन कर कार्यकाल के सवाल पर उन्हीने कहा कि प्रदेश की जनता 3 साल बाद इसका जवाब दे देगी।

(Dhamtari) वही तेलघानी बोर्ड की प्रासंगिकता पर प्रह्लाद मोदी ने कहा कि, आज जहाँ इलाज के आधुनिकतम संसाधन के बीच आयुर्वेद की मांग है तो तेलघानी क्यो सफल नही हो सकता।

 जब उनसे पूछा गया कि देश के प्रधान मंत्री भी ओबीसी है। छत्तीसगढ़ के सीएम भी ओबीसी है तो क्या अब बैक वर्ड कास्ट अपग्रेड होकर फारवर्ड कास्ट होता जा रहा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो जाती व्यवस्था को मानते ही नहीं।

Related Articles

Back to top button