Jio के नए सस्ते फोन की डिटेल आई सामने! जल्द हो सकता हैं लॉन्च

नई दिल्ली। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया धमाका करने वाली है। दरअसल मुकेश अंबानी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जल्द ही एक नया फोन लॉन्च कर सकते हैं। जियो के करोंड़ों ग्राहकों जल्द ही एक बजट फोन मिल सकता है। जियो इस समय एक नए फोन पर काम कर रहा है। हाल ही में जियो के एक फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।
सर्टिफिकेशन साइट में हुआ स्पॉट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो बहुत जल्द बाजार में अपने नए बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च कर सकता है। जियो के जिस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है उसमें इसके किसी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स या फिर इसके नाम की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
जियो का नया फोन फीचर फोन लाइनअप का हिस्सा होगा। कंपनी इस फोन के जरिए 4G टेक्नोलॉजी को हर एक क्षेत्र और हर एक तबके तक पहुचानें की कोशिश करेगी। जियो के दूसरे फोन की ही तरह यह फोन भी बजट सेगमेंट में ही पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो जियो का अपकमिंग फीचर फोन एक डुअल सिम वाला हो सकता है।