छत्तीसगढ़ में मानव अधिकार आयोग और उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण का विवरण

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के मानव अधिकार आयोग की टीम ने बलौदाबाजार जिला अस्पताल, उप जेल, कोतवाली थाना, वृद्धाश्रम और स्कूलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक ने बताया कि अस्पताल व अन्य संस्थानों में किसी गंभीर समस्या का सामना नहीं हुआ। उनके साथ आयोग के सदस्य गोविंद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, डीएसपी माया असवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जेल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बंदियों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की और जेल में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इसके साथ ही, जर्जर हो चुके कुछ स्कूल भवनों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित अन्य भवनों में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके माध्यम से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। आसपास स्थित सीमेंट संयंत्रों से होने वाले प्रदूषण व गैस उत्सर्जन की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि यह मामला पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के संज्ञान में लाया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।