नितिन@रायगढ़..शहर से गुजरने वाले दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राज मार्गों लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इनमें इंसानों के अलावा बड़ी संख्या में गौवंशो की मौत भी हो रही है।
इन घटनाओं को गंभीरता से देखें तो पाएंगे कि कहीं न कहीं हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस कर्मी सही ढंग से काम नही कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में अकेले NH 49 में आधा दर्जन से अधिक ऐसी घटनाएं घटी. जिनमें 3 इंसानों और 10 गौवंशो की दर्दनाक मौत हो गई।
सड़कों पर बेलगाम रफ्तार
यहां इंसानों और मवेशियों की मौत के पीछे की वजह सड़कों पर बेलगाम रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के अलावा मवेशियों का सड़कों पर बड़ी संख्या में बैठना रहा है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि हाइवे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने जिला पुलिस को तीन आधुनिक सुविधाओं वाली नई पेट्रोलिंग वाहन प्रदान किया था।
सड़कों पर दुर्घटनाओं और मौत का सिलसिला नहीं थमा
इसके बावजूद शहर की सड़कों पर दुर्घटनाओं और मौत का सिलसिला नही रुका। इस पर यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग का कहना है कि हाईवे पेट्रोलिंग टीम जिम्मेदारी पूर्वक अपना काम कर रही है। पेट्रिलिंग पुलिस ने नियमित रूप से हाइवे पर स्थित होटलों ढाबों के अलावा अन्य दुकानों के मालिकों और यहां रुकने वाले वाहन चालकों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने की समझाइसें दे रही है। साथ ही ऐसा करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। रही सड़कों पर मवेशियों के मौत की बात तो पेट्रोलिंग के दौरान सड़कों पर बैठे मवेशियों को पुलिस कर्मी अक्सर हटाते भी है. मगर वो वापस आ कर बैठ जाती है। लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण इस तरह के हादसों में मवेशियों की मौत हो रही है। हम प्रयास करेंगे की ऐसी दुर्घटनाओं में स्थाई रोक लगाई जा सके।।