
मुंगेली. छत्तीसगढ़ में मंच टूटने का सिलसिला जारी है। अब लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया। हालांकि डिप्टी सीएम अरुण साव सुरक्षित हैं। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि साव के स्वागत के लिए लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत मंच बनाया गया था। स्वागत के दौरान मंच में अचानक क्षमता से अधिक लोगों के मंच में चढऩे की वजह से मंच टूट गया और साव सहित कई नेता और कार्यकर्ता गिर पड़े। बता दें कि दो दिन पहले कोरबा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।