
रायपुर। इस समय पूरे देश में राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हो रही है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ ही देश में खलबली मच गई है। दिल्ली के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इसी बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ED समेत सभी एजेंसियां साक्ष्य के आधार पर काम कर रही हैं।
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने ED द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना तब से पूरा देश मानता था कि भ्रष्टाचारियों का एकीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी की ठेकेदार बनने वाले इस पार्टी के लोग पहले से भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।ED समेत सभी एजेंसियां साक्ष्य के आधार पर काम कर रही हैं। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा यह दिख रहा है।