StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

नक्सलियों के पत्र पर बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, हिंसा छोड़ें-IED हटाएं

रायपुर। नक्सलियों के हालिया पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली सबसे पहले आम लोगों की हत्या बंद करें और जंगलों में लगाए गए IED को हटा लें। यही उनके सुधार की पहली निशानी होगी। शर्मा ने कहा कि नक्सलियों का जो पहला पत्र सामने आया है, वह पोलित ब्यूरो के सदस्य का है, जबकि दूसरा पत्र जूनियर कैडर का है, जो तेलंगाना से जुड़ा हुआ है।

पत्र में उठे मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रशासन को दबाव में झोंक दिया गया था। उस दौर में अच्छे और ईमानदार अधिकारी भी फंसे। आज जब सच्चाई सामने आ रही है, तो रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब कारोबार में बाहरी लोगों को संरक्षण दिया गया और उससे होने वाला पैसा कांग्रेस भवन तक पहुंचता था। यही वजह है कि राज्य की व्यवस्था चरमराई और अवैध कारोबार फलता-फूलता रहा।

विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार किसी भी दबाव में नहीं आएगी। नक्सलवाद और अवैध गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को यह समझना चाहिए कि हिंसा से किसी का भला नहीं होता। राज्य सरकार विकास और शांति की राह पर सभी को जोड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन आम जनता की हत्या और धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button