
राजधानी के मोदी मिल इलाके के जंगल में भीषण आग लगने की खबर है। दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। ये आग मथुरा रोड स्थित मोदी मिल के जंगल में लगी है। इस आग के चलते इलाके के आसपास भारी जाम लग गया है।
दिल्ली फायर सर्विस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा रोड स्थित मोदी मिल फ्लाईओवर के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है।
ट्रैफिक पुलिस न् जारी किया अलर्ट
आग लगने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया। इस ट्रैफिक अलर्ट में कहा गया है कि आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पुलिस ने यात्रियों को मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वाली सड़कों से बचने की सलाह दी।