ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बस्तर ओलंपिक 2025 का किया शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ आज नारायणपुर के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर ईरकभट्टी और कच्चापाल की ग्रामीण महिलाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ईरकभट्टी की महिलाओं ने बाजी मारी। उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी को बस्तर ओलंपिक 2025 की टीशर्ट वितरित की। यह प्रतियोगिता विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में आयोजित होगी। इस ओलंपिक में बस्तर संभाग के 3 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें नारायणपुर में 47 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं बल्कि बस्तर की समरसता, बंधुत्व, विश्वास और एकता का प्रतीक है। यह युवा प्रतिभाओं को अपनी नैसर्गिक क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करता है और उनमें आत्मविश्वास पैदा करता है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी उभर सकते हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि विश्व स्तर पर बस्तर का नाम ऊँचा करेंगे।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिंसन गुड़िया, एसडीएम ओरछा डॉ. सुमित गर्ग, सरपंच कच्चापाल रजमा नूरेटी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बस्तर ओलंपिक 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। जूनियर (14–17 वर्ष), सीनियर (17 वर्ष से अधिक), दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button