ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 117 करोड़ की लागत के तीन वृहद पुलों का शिलान्यास किया

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने सोमवार 29 सितंबर को राजधानी रायपुर के रिंग रोड क्रमांक-2, हीरापुर चौक (गनपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले तीन वृहद ओवरपास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएँ दीं।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार अटल निर्माण वर्ष मना रही है और लगातार जनता के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू जीएसटी रिफॉर्म का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे देश की जनता को समान खरीदी पर बचत का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा सहित नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि ओवरपास निर्माण से राजधानी वासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। विधायक मोतीलाल साहू और महापौर मीनल चौबे ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए।

लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे तीन ओवरपास में जरवाय मार्ग के बंगाली होटल के पास 23.89 करोड़, हीरापुर चौक में 49.40 करोड़ और सरोरा चौक पर 43.76 करोड़ की लागत शामिल है। ये ओवरपास टाटीबंध और भनपुरी के मध्य हीरापुर, अटारी, जरवाय, तेंदुआ, गुमा, कोटा, मोहबा बाजार इत्यादि क्षेत्रों के लगभग 2 लाख नागरिकों को बाधारहित और सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, वार्ड पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त रमेश सिंह ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इन ओवरपासों के निर्माण से रायपुर शहर के विकास और यातायात सुगमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button