उप मुख्यमंत्री अरुण साव सामूहिक विवाह में शामिल, नवविवाहितों को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत मुंगेली में 192 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुए इस समारोह में बाजे-गाजे के साथ बारात निकाली गई, जहां दूल्हों का भव्य स्वागत हुआ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मीना साव के साथ समारोह में पहुंचे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विवाह जैसे बड़े खर्चों का बोझ कम हो सके।
सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग
हर नवविवाहित जोड़े को 35,000 रुपए का चेक और 15,000 रुपए के उपहार दिए गए। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर जिला प्रशासन और कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवारों को राहत मिल रही है और सरकार आगे भी इसी तरह सहायता जारी रखेगी।