देश - विदेश

Deployment Of Troops: देश में सेना के पहरे के बीच बंट रहा पेट्रोल, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत

नई दिल्ली। श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के लिए लंबी लाइनों को देखते हुए मंगलवार को सरकारी तेल कंपनी सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरशन ने अपने पंपों पर सैनिकों को तैनात कर दिया.

ऊर्जा मंत्री गामिनी लुकोगे ने कहा,” पेट्रोल पंपों पर कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो इसलिए हमने सेना के लोगों को यहां तैनात करने का फैसला किया है. लोग बड़े कैन में पेट्रोल ले जाकर बिजनेस कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पेट्रोल सबको मिले. ”

Congress प्रत्याशी यशोदा वर्मा की नामांकन रैली, सीएम भूपेश बघेल समेत ये नेता होंगे शामिल

सिलेंडर के लिए घंटों लाइन में खड़े दिख रहे लोग

रसोई गैस के लिए भी लोग खाली सिलेंडर के लिए घंटों लाइन में खड़े दिख रहे हैं. पेट्रोल और केरोसिन के लिए लाइनों में खड़े चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से तीन बुजुर्ग थे. एक शख्स की मौत लाइन में लगे लोगों के बीच झगड़े के दौरान चाकूबाजी की वजह से हुई.

श्रीलंका इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार काफी घट गया है. इस वजह से पेट्रोल-डीजल का आयात मुश्किल हो रहा है. महंगाई भी चरम पर है.

अनाज, चीनी, सब्जियों से लेकर दवाओं की कमी

देश में अनाज, चीनी, सब्जियों से लेकर दवाओं की कमी हो रही है. महंगाई की वजह से लोगों का खर्चा चार गुना तक बढ़ गया है.

कागज और स्याही तक के पैसे नहीं

विदेशी मुद्रा की कमी की वजह से श्रीलंका पड़ोसी देशों से इन चीजों को खरीद भी नहीं पा रहा है. हालात इतने ख़राब हैं कि देश में स्कूली छात्रों की परीक्षा के पेपर छापने के लिए कागज और स्याही तक के पैसे नहीं है. इस वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी है.

Related Articles

Back to top button