ChhattisgarhStateNews

ड्यूटी से लापता शिक्षकों पर विभाग सख्त, 13 पर लिया एक्शन

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शिक्षा विभाग ने लंबे समय से स्कूल नहीं आने वाले 13 शिक्षकों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की है। इनमें से 7 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 6 मामलों को जांच के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है।

जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने साफ किया कि अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर हैं, उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि कुछ कर्मचारी एक से पांच साल तक बिना सूचना के स्कूल नहीं आए थे। उन्हें पहले नोटिस भेजा गया था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

इन कर्मचारियों पर हुआ एक्शन

अनिता साहू, संतोष कुमार तंवर, श्वेता पोर्ते (सहायक शिक्षक), दिनकर सिंह चेताम और अनंत सिंह पैकरा (सहायक ग्रेड-3), संतोष कुमार यादव और लक्ष्मीकांत राज (भृत्य)। जिनके मामले उच्च कार्यालय भेजे गए है उनमे राम बिलास सिंह (व्याख्याता – गणित), श्यामलाल यादव (शिक्षक), प्रभात कुमार पाल (उच्च वर्ग शिक्षक), पुष्पा नेताम (सहायक शिक्षक – पंचायत) शामिल है।

Related Articles

Back to top button