MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा: यूपी-हरियाणा में जीरो विजिबिलिटी के चलते 20 हादसे, 12 मौतें

दिल्ली। देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और दिल्ली सहित कई राज्यों में विजिबिलिटी लगभग जीरो दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे तक सड़कों पर 10 मीटर से भी कम दूरी दिखाई दे रही थी। इस कारण कई जगह सड़क हादसे हुए।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अनवरपुर में करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कई लोग घायल हुए। यूपी में रविवार को कोहरे के कारण 6 अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें 22 वाहन टकराए, 7 लोगों की मौत और 10 घायल हुए। हरियाणा में 7 जिलों में 14 सड़क हादसे हुए, जिसमें 58 वाहन आपस में टकराए और 4 लोगों की मौत हुई। गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी।
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान गिर गया। पुलवामा में न्यूनतम तापमान -2.7°C, श्रीनगर में रात का तापमान 2°C दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्थिति भी बेहद खराब है और AQI खतरनाक स्तर 497 तक पहुंच गया। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने स्कूलों और संस्थानों में बाहरी खेल गतिविधियां रोकने का आदेश दिया।
उत्तराखंड के केदारनाथ और तुंगनाथ क्षेत्र में एक महीने से बर्फबारी नहीं हुई, जिससे नमी में कमी और वनस्पतियों पर असर पड़ा। मौसम विभाग ने 18-19 दिसंबर को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर में हल्के बादल छाए और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
बिहार के किशनगंज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हुआ और पटना में प्रदूषण के कारण हवा जहरीली रही। अगले 2-4 दिनों तक अधिकांश राज्यों में कोहरे और सर्दी का असर जारी रहने का अनुमान है।





