छत्तीसगढ़

CM हाउस के बाहर प्रदर्शन मामला, 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बीजेपी नेता भी शामिल, कोर्ट में पेश

रायपुर।  मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने भाजपा नेता अविनाश बॉबी, , उप सरपंच अनिल शर्मा और उसके भाई सुनील शर्मा सहित 10 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा इन सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।

निवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सीएम हाऊस पहुंच गए। मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर बेरिकेंडिग को हटाने लगे। और सीएम निवास के गेट तक पहुंच गए। दर्शनकारियों पर पुलिस का कोई काबू नहीं चला और यह मुख्यमंत्री निवास के करीब पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यहां से खदेड़ा।

Durg: हाथ मे रैकेट लिए सीएम ने खेला बैडमिंटन, कुम्हारी में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, 60 लाख रुपये से वर्टिकल गार्डन का भी निर्माण, बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने ली सेल्फी

पुलिस अधिकारियों और जवानों को आई चोट

मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और गेट को धकेलकर मुख्य गेट की तरफ़ जाने लगे। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर व्यवस्था ठीक कराई गई। कुछ प्रदर्शनकारियों के धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आई है। तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया । पूछताछ भी की गई।

लाभांडी इलाके में बस्तियों को तोड़ा जा रहा

लाभांडी इलाके में बस्तियों को तोड़ा जा रहा है। वहां रहने वाले लोगों को विस्थापित किया जाना है। मकानों पर हो रही कार्रवाई को लोगों ने गलत ठहराया है। इसका विरोध करते हुए भीड़ कलेक्टर दफ्तर पहुंची। लेकिन वहां कोई अफसर नहीं मिला। फिर लोग पैदल मार्च करते हुए सीएम निवास पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button