Chhattisgarh

भीम आर्मी और सतनामी समाज का प्रदर्शन, CM हाउस घेराव की कोशिश

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीम आर्मी और सतनामी समाज ने रायपुर में प्रदर्शन किया। सीएम हाउस के घेराव की योजना थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके। संगठन के उपाध्यक्ष मनोज बंजारे ने बताया कि टिकट न मिलने के कारण वे समय पर रायपुर नहीं पहुंच पाए।

ये है पूरा मामला

सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। प्रशासन से 20 दिन पहले घेराव की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली।

पहले भी हुई थी जेल में मुलाकात

एक महीने पहले चंद्रशेखर आजाद ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की थी। उन्होंने सरकार से जल्द रिहाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि सीएम हाउस का घेराव होगा। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 43 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट ने इनकी रिहाई का आदेश दिया था। भीम आर्मी और सतनामी समाज का कहना है कि निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे किए गए हैं, जिन्हें वापस लिया जाए। प्रशासन से दोबारा सभी मामलों की जांच की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button