रायपुर
Chhattisgarh assembly session: छत्तीसगढ़ विधासभा सत्र शुरू, विधायक बृहस्पति सिंह को पहले सुनने की मांग, कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित

रायपुर। (Chhattisgarh assembly session) छत्तीसगढ़ विधासभा सत्र शुरू हो चुका है। सदन का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष लगतार हंगामा कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाने वाले विधायक बृहस्पति सिंह को पहले सुनने की मांग विपक्ष कर रही है।
(Chhattisgarh assembly session) आसंदी ने संसदीय कार्यमंत्री से इस मामले में जवाब मांगा है। विपक्ष संसदीय कार्यमंत्री को सुनने को तैयार नहीं। सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।