सुकमा
Big success for security forces: नक्सली गिरफ्तार, 17 बड़ी घटनाओं में शामिल नक्सली टाइगर हूंगा पकड़ाया, एंटी लैंडमाइन विहिकल ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड

सुकमा। (Big success for security forces) सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली 17 बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुका है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है।
(Big success for security forces) जानकारी के मुताबिक नक्सली कमांडर टाइगर हूंगा किस्टाराम इलाके की बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुका है। (Big success for security forces) इसके अलावा पालोड़ी इलाके में एंटी लैंडमाइन विहिकल ब्लास्ट का मास्टर माइंड हूंगा था। बता दें कि एंटी लैंडमाइन वेहिकल ब्लास्ट में 9 जवान शहीद हुए थे।
टाइगर हूंगा ने ही 2020 आईईडी ब्लास्ट किया गया था। ब्लास्ट में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट शहीद हुए थे। इसके अलावा कई बड़ी घटनाओं में टाइगर हूंगा शामिल था। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करेगी।