ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

विधानसभा भवन में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा लगाने की मांग: कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री-विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

दुर्ग-भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने नया रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों पं. रविशंकर शुक्ल, श्यामाचरण शुक्ल, मोतीलाल वोरा और अजीत जोगी की प्रतिमाएं लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखा है।

वोरा ने अपने पत्र में कहा कि नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपरा और राज्य की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक बनने जा रहा है। ऐसे में उन नेताओं को सम्मानित करना उचित होगा जिन्होंने प्रदेश और अविभाजित मध्यप्रदेश दोनों समयों में जनता की सेवा और सुशासन की मिसाल पेश की।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में भी पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में भी यह परंपरा शुरू की जानी चाहिए। वोरा के अनुसार, इन प्रतिमाओं से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें राज्य की राजनीतिक और सामाजिक विरासत के बारे में जानकारी भी प्राप्त होगी।

वोरा ने कहा कि यह कदम न केवल इन महान नेताओं के योगदान को सम्मान देगा बल्कि लोकतंत्र और जनसेवा की भावना को भी सशक्त करेगा। इससे राज्य की राजनीतिक विरासत को नई पहचान और गौरव प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button