पनिका समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग, निकाली गई विशाल रैली

बिपत सारथी@गौरेला- पेंड्रा- मरवाही। अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पनिका समाज के लोगों के द्वारा आज विशाल अधिकार रैली पेंड्रा से गौरेला तक निकाला गया। जहाँ लाल बंगला स्थल पर एकदिवसीय प्रदर्शन भी किया गया । इस विशाल रैली में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। पनिका समाज के लोगों की मांग है कि उनकी जाति को छत्तीसगढ़ में भी अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। पनिका जाति सन 1971 के पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आती थी,बाद में मध्य प्रदेश से अलग होकर बने राज्य छत्तीसगढ़ में सरकार ने पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति वर्ग से बाहर कर दिया और पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया है वही पनिका समाज के लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश में अभी भी उनकी जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया गया है, छत्तीसगढ़ में कई सरकार बदली है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है जो उनकी मांग लगातार चली आ रही है। एक देश में एक समान कानून होना चाहिए जिसको लेकर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पनिका समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय गौरेला में धरना प्रदर्शन और विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ के पनिका समाज को मध्य प्रदेश की तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग किया है,अगर मांग पूरी नहीं की जाती तो आगे भी आंदोलन किया जायेगा …

Exit mobile version