छत्तीसगढ़रायपुर

स्टेशन के विश्राम गृह में बैठकर कुली पी रहे थे शराब, तभी पहुंचे DCM.. फिर जानिए क्या हुआ

रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीनियर डीसीएम सिविल ड्रेस में रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीएम ने कुलियों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा और जमकर उनको लताड़ा। इस दौरान उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर भी की। आपको बता दे कि कुली कहीं और नहीं बल्कि विश्राम गृह में बैठकर शराब पी रहे थे। साथ ही उन्हें भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने की नसीहत के साथ लाइसेंस भी निरस्त करने की बात उनके द्वारा कही गई। साथ ही शराब पी रहे कुलियों का बिल्ला भी डीसीएम ने जब्त कर लिया। साथ ही स्टेशन में बने अक्षिता सेफ बबल के निरीक्षण के दौरान उनमें पुरुष यात्री बैठे दिखे। जिन्हे समझाइश देकर मौके से उठाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अक्षिता सेफ बबल में कोई भी पुरुष बैठा दिखा तो महिलाएं 139 पर कॉल कर इसकी जानकारी दे सकती हैं।

Related Articles

Back to top button