नितिन@ रायगढ़। कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में शहर के विनोबानगर वार्ड के 25 के वार्डवासी एक अनोखी मांग लेकर पहुंचे। वार्डवासियों के अनुसार उनके वार्ड में करीब 1.50 एकड़ शासकीय नजुल भुमि है,जो कि पटवारी रिकॉर्ड के अनुसार तालाब मद में दर्ज है। जहां जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबटित किया गया है। जिस पर कुछ दिनों में निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके वार्ड से महज 5 मिनट की दूरी पर मोदीनगर में नया सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेन्द्र बन चुका है,जिसका लोकार्पण होना बाकी है। हम सब वहां जाकर स्वास्थ्य सेवा ले सकते है।
जबकि मोहल्ले में आम लोगों को किसी प्रकार के सामाजिक कार्य करना हो या शादी का कार्यक्रम करने के लिए न तो कोई रिक्त जगह है न ही भवन है। उन्हे महंगे निजी मैंरिज गार्डन पर निर्भर रहना पड़ता है, मैरिज गार्डन का किराया एक दिन का 2 लाख रुपए हैं। साथ ही मोहल्ले के बच्चों को खेलने कुदने के लिए मैदान भी नहीं है। अतः हमारी मांग है कि उक्त भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र न बनाकर जमीन के दूसरे छोर पर जंहा आंगनबाड़ी है उसके बगल में पांच डिसमिल जमीन खाली है। वहां उपस्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाए। हम बिनोबानगर वासियों को इसमें कोई आपत्ति नही होगी।
वही वर्तमान में जिस प्रस्तावित स्थल पर सामुदायिक उप स्वास्थ्य बनाया जा रहा है इस पूरी मूल भूमि पर जनहित में मंगल भवन और गार्डन बनवाने का महान कार्य किया जाए जिसके लिए वार्ड वासी कलेक्टर साहब के आभारी रहेंगे।