देश - विदेश

Corona: सचिन को कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, रायपुर में खेले थे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

मुंबई। (Corona) क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Cricketer Sachin Tendulkar) कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन (Home quarantine) कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं.

(Corona) सचिन ने ट्वीट में लिखा कि मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए. हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सचिन ने आगे लिखा कि मैंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है. (Corona)  डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. आप सभी लोग अपना ध्यान रखें.

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में खेले थे सचिन

सचिन हाल ही में रायपुर (Raipur) में आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में खेले थे. वह इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स चैम्पियन बनी. मैच से पहले हर खिलाड़ियों का कोरोना का टेस्ट किया जाता था. सचिन ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. सचिन ने तब कहा था वह 200 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. मैच की संख्या से भी आगे निकलते हुए मैं 277 कोविड टेस्ट करा चुका हूं.

Related Articles

Back to top button