रायपुर
Raipur: शिक्षक भर्ती में चयनित परीक्षार्थियों ने इंद्रावती भवन का किया घेराव, की ये मांग

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड और डीएड संघ के बैनर तले सोमवार को 6 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक भर्ती में चयनित परीक्षार्थियों ने इंद्रावती भवन का घेराव किया है। इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है।
(Raipur) संघ के अध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि 2019 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरणों में था। इसे निरस्त कर फिर से दोहराया जा रहा है। जो कि न्याय संगत नहीं है।
हम लोगों का इससे पहले हो चुके सत्यापन दावा आपत्ति की प्रक्रिया को बहाल कर और व्याख्यात संवर्ग के निराकरण सूची जारी कर अंतिम चयन सूची प्रकाशित करने की मांग की।
(Raipur) बता दें कि प्रदेश में 14580 पद में शिक्षकों की भर्ती होना है। भर्ती इसी सत्र में होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से टल गया। अब शिक्षक जल्द भर्ती की मांग कर रहे हैं।