छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

सड़क डामरीकरण की मांग,ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे पर जाम, तहसीलदार एवं एसडीएम के आश्वासन से हड़ताल हुआ खत्म….

देबाशीष बिस्वास@कांकेर. ग्राम पंचायत बांदे एवं ग्राम पंचायत विजय नगर द्वारा बांदे पी.व्ही. 81 BSF कैम्प चौक से पी.व्ही. 82 विजय नगर तक 1 किलोमीटर की सड़क डामरीकरण करने के मांग को लेकर ग्रामीणों ने एस्टेट हाईवे क्रमांक 25 को एक दिवसीय चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया।

सड़क डामरीकरण के मांग को लेकर कई बार राधानगर और विजय नगर ग्रामीणों के द्वारा बदहाल सड़क को लेकर विधायक को कई बार ज्ञापन दिया गया। मगर आज तक सड़क नहीं बन पाया। विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों से वादा किया था। जितने के बाद सड़क बनाके दूंगा लेकिन ग्रामीणों को आज तक सड़क नहीं मिला।नाराज ग्रामीणों ने आज बांदे मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

वही एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 बांदे से पखांजुर जाने वाली मुख्य सड़क जाम के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर एस डी एम अंजोर सिंग पैकरा तहसीलदार शेखर मिश्रा आश्वासन दिया है कि फिलहाल सड़क पर डस्ट बिछा दिया जाएगा एवं अगले बरसात से पहले सड़क को डामरीकरण कर दिया जाएगा वही ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर चक्काजाम आंदोलन को बंद किया।

Related Articles

Back to top button