छत्तीसगढ़राजनांदगांव

किसान आत्महत्या मामले मे न्याय की मांग, सांसद के नेतृत्व में भाजपाई एवं सैकड़ों की संख्या मे किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिला कार्यालय में बुधवार को सांसद संतोष पांडे, के नेतृत्व में भाजपाई एवं सैकड़ों की संख्या मे किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो। 

गौरतलब है कि डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम खल्लारी में आनंद कंवर ने 2 दिन पहले जहर खाकर खुदकुशी कर ली। किसान की क्रेडिट कार्ड पर प्रबंधक ने धोखे से लाखों रुपए निकाल लिए थे। पता चलने पर मृतक किसान ने प्रबंधक से संपर्क किया और रुपए निकालने की बात पूछी। पहले तो प्रबंधक टालमटोल करने लगा लेकिन जब दबाव बढ़ा तो उसने रुपए निकालने की बात कबूल की है। रुपए लौटाने को लेकर प्रबंधक घुमाने लगा। मृतक ने प्रबंधक से कई महीने तक की लेकिन वह हमेशा टालमटोल करने लगा। मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान तक पहुंचा और उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया। लंबा वक्त गुजरा और प्रबंधक ने रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन वहां भी कार्रवाई शून्य रही। अंत में मजबूर होकर किसान को जहर खाकर आत्महत्या करना पड़ा। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और जिला प्रशासन तक सांसद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मृतक को न्याय दिलाने एवं कांग्रेसी नेता नवाज खान और प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की। 

न्याय मांगने आए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोसाइटी प्रबंधक ने लगभग 6 गांव के कई किसानों का लाखों रुपए हड़प लिया है। जिनकी राशि वापस हो एवं प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button