देश - विदेश
Delhi के रोहिणी कोर्ट गैंगवॉर, बदमाशों ने गैंगस्टर को मारी गोली, शूटऑउट में 3 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जब हमलावरों ने गोगी पर गोली चलाई तो वे वकील की वर्दी में थे. डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने भी बदले में फायरिंग की।
(Delhi) जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया.
(Delhi) कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है. जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है. जबकि एक दूसरा बदमाश है.