दिल्लीवालों ध्यान दें, आज इन जगहों पर जाने से बचें, रामलीला मैदान में है विपक्ष की महारैली

नई दिल्ली। दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की रविवार, 31 मार्च को मेगा रैली होने वाली है, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। दिल्लीवालों को हिदायत दी गई है कि आज कुछ रास्तों पर जाने से बचें।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में हिरासत में लिए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडी एलायंस ने आज यानी रविवार 31 मार्च को मेगा रैली का आह्वान किया है। विपक्षी रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में गठबंधन के घटक दलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अपनी शक्ति प्रदर्शन का मौका भी है, जिसको लेकर पार्टी ने सभी विधायकों और पार्षदों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही कल होने वाली रैली में पंजाब से आप कार्यकर्ताओं की भीड़ भी अच्छी खासी संख्या में दिखने वाली है ।

रामलीला मैदान में आज होने वाली आप की रैली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और बदलावों के बारे में बताया है।

Exit mobile version