छत्तीसगढ़बेमेतरा

अपराध पर लगेगा लगाम, मंत्री का पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश..संबलपुर नवीन चौकी का शुभारंभ…

बेमेतरा। जिले के नवागढ़ विधानसभा को एक और चौकी की सौगात मिली है। जहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने फ़ीता काटकर नवीन संबलपुर चौकी का शुभारंभ किया। इस दौरान दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग, समेत प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

वीओ- ग्रामीणों की मांग पर कानून व्यवस्था बनाये रखने चौकी का शुभारंभ किया गया। संबलपुर में नए चौकी खुलने से आसपास के 25 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। जो कानून व्यवस्था बनाये रखने मिल का पत्थर साबित होगा। वही मंत्री दयालदास बघेल ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं और ख़ुशी जाहिर करते हुए लोगों को बधाई दी है। मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने साथ हुए हमले, तोड़फोड़ का भी ज़िक्र किया है। जिसको लेकर आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही है। कानून व्यवस्था के लिये यह मिल का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button