StateNewsदेश - विदेश

दिल्ली SAU केस: पीड़ित के दोस्त पर शक, उसी के पास था अश्लील मेल की ID का एक्सेस

दिल्ली। दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में 18 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की कोशिश मामले में पुलिस ने अब पीड़िता के दोस्त पर भी शक जताया है। जांच में सामने आया है कि जिस ईमेल आईडी (‘आर्यन यश’) से पीड़िता को अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे थे, उसका एक्सेस उसके दोस्त के फोन पर भी था।

12 अक्टूबर की रात यह वारदात यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई थी। एफआईआर के मुताबिक, छात्रा को कई दिनों से ‘आर्यन यश’ नाम की मेल आईडी से गंदे संदेश और धमकियां मिल रही थीं। उसे रात में मिलने के लिए कहा गया था, लेकिन जब वह कैंपस के पास पहुंची तो चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने उसकी टी-शर्ट फाड़ दी, पैंट उतारने की कोशिश की और जबरदस्ती एक अबॉर्शन पिल खिलाई।

छात्रा के अनुसार, उसने पहले अपने दोस्तों को मैसेज दिखाए थे, जिनमें उसके मॉर्फ की गई न्यूड फोटो और धमकी भरे संदेश थे। कहा गया था कि अगर वह तय समय पर नहीं आई तो तस्वीरें यूनिवर्सिटी में वायरल कर दी जाएंगी। घटना के दौरान शोर सुनकर मेस कर्मचारी वहां पहुंचे, जिससे चारों आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता की दोस्त ने बताया कि वैशाली (पीड़िता) पूरी रात सदमे में रही और बार-बार कहती रही, “मेरे कपड़े मत फाड़ो।” उसके कपड़े फटे हुए थे और वह डरी हुई थी। हॉस्टल की केयरटेकर ने शुरू में रिपोर्ट दर्ज कराने से भी मना कर दिया।

पुलिस अब ईमेल, फोन रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ईमेल आईडी कई डिवाइसों से ऑपरेट की गई थी, जिनमें एक पीड़िता के दोस्त का मोबाइल भी शामिल है। इससे पुलिस को अंदरूनी साजिश का शक गहराया है।

Related Articles

Back to top button