StateNewsदेश - विदेश

दिल्ली में प्रदूषण विरोध प्रदर्शन में हिड़मा के पोस्टर लहराए, पुलिस से झड़प; 15 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर रविवार देर शाम एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन ने अचानक विवाद का रूप ले लिया, जब भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने देश के मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा (44) के पोस्टर लहराने शुरू कर दिए। पोस्टरों में हिड़मा की तुलना आदिवासी वीर बिरसा मुंडा से की गई और उसे ‘जल, जंगल और जमीन का रखवाला’ बताया गया। इससे मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों में नाराजगी देखी गई।

स्थिति उस समय बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे तक कर दिया, जिसमें 3–4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। सभी के खिलाफ मिर्च स्प्रे फेंकने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि हिड़मा एक करोड़ रुपए का इनामी और देश का सबसे खतरनाक नक्सली कमांडर था। वह करीब 25 वर्षों से बस्तर क्षेत्र में सक्रिय था और 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। सुरक्षाबलों ने 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के एलूरी सीताराम राजू जिले में उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

इंडिया गेट पर हुए इस प्रदर्शन की तस्वीरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हाथापाई साफ दिखाई देती है। कई पोस्टरों में हिड़मा को नायक की तरह पेश किया गया, जिसके विरोध में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर इलाके से बाहर भेजा। पुलिस ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button