छत्तीसगढ़राजनांदगांव
जिले में आचार संहिता लागू, . राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाने का सिलसिला शुरू

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ ही जिले में आचार संहिता शनिवार से लागू हो गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी इमारत, भवन, सार्वजनिक जगहों पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक संपति विरूपण कानून के तहत अचार संहिता लागू होने के बाद बैनर पोस्टर लगाना असंवैधानिक है। शनिवार को शहर के कई जगहों से बैनर पोस्टर को हटवाया जा रहा। सरकारी एवं गैर सरकारी भवन, पोल एवं अन्य सभी जगहों से राजनैतिक एवं अन्य सभी प्रकार के पोस्टर हटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।