खेल

दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में उतरेंगे, देख लीजिए पूरी टीम

नई दिल्ली। 22 मार्च से आईपीएल 2024 का धमाल शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की दस टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ 17वें इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में धूम मचाने को तैयार हैं।

अब तक एक भी आईपीएल खिताब ना जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी एक बार फिर दम लगाने वाली है। अच्छी बात ये है कि उनको उनका नियमित कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापस मिल गए हैं, अब वो फिट घोषित हो चुके हैं और वही टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में पिछले साल 9 खिलाड़ियों को खरीदा था। इन नए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है- हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये, लेकिन नाम वापस लिया), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये.), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.20 करोड़ रुपये), रसिख डार (20 लाख रुपये), झे रिचर्डसन ( 5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (20 लाख रुपये) और शाई होप (75 लाख रुपये)।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी प्लेयर्स लिस्ट

ऋषभ पंत (कप्तान)

प्रवीण दुबे

डेविड वॉर्नर

विक्की ओस्टवाल

पृथ्वी शॉ

एनरिक नॉर्टजे

अभिषेक पोरेल

कुलदीप यादव

अक्षर पटेल

लुंगी एनगिडी

ललित यादव

खलील अहमद

मिशेल मार्श

इशांत शर्मा

यश ढुल

मुकेश कुमार

जेक फ्रेसर-मैकगर्क

ट्रिस्टन स्टब्स

रिकी भुई

कुमार कुशाग्र

रसिख डार

झे रिचर्डसन

सुमित कुमार

शाई होप

स्वास्तिक छिकारा

इन 5 धुरंधरों पर रहेंगी नजरें

वैसे तो नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी 25 सदस्यीय टीम खड़ी कर ली है, लेकिन इस टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर नाम आता है कप्तान ऋषभ पंत का जो लंबे समय बाद मैदान पर लौट रहे हैं। दूसरा नाम है डेविड वॉर्नर का जो पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे थे, इस समय शानदार लय में हैं और ये उनका अंतिम आईपीएल भी हो सकता है। तीसरा नाम है मिशेल मार्श का जिन्होंने हाल में वनडे विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना जमकर दम दिखाया है।

चौथा नाम है अक्षर पटेल का, भारत का ये धुरंधर ऑलराउंडर को भारतीय पिचों पर कुछ बड़ा करके दिखाना होगा और पांचवां नाम है कुलदीप यादव का जो भारत के लिए पिछले साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इस समय गजब की फॉर्म में हैं।

Related Articles

Back to top button