दिल्ली ब्लास्ट: CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध आतंकी उमर, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ाव की आशंका; अब तक 9 की मौत

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ। चलती हुंडई i20 कार में शाम 6:52 बजे हुए विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हैं।

धमाके से कुछ देर पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सफेद i20 कार पार्किंग से निकलती नजर आती है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है, जो फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का हिस्सा बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में इसी नेटवर्क से जुड़े 2900 किलो विस्फोटक बरामद किए थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उमर करीब ढाई घंटे तक कार में बैठा रहा और एक बार भी बाहर नहीं निकला। माना जा रहा है कि वह किसी आदेश या सिग्नल का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने मामले में UAPA के तहत FIR दर्ज कर ली है और आत्मघाती हमले की आशंका पर जांच शुरू कर दी है।

जांच में पता चला है कि कार हरियाणा के गुरुग्राम के सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे बाद में पुलवामा निवासी तारिक को बेचा गया था। सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को गंभीर मानते हुए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें एनआईए, आईबी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। संभावना है कि केस की जांच एनआईए के हवाले की जाए।

ब्लास्ट में मारे गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास खड़ी छह गाड़ियां व दो ई-रिक्शा जल गए।

Exit mobile version