ChhattisgarhStateNewsदेश - विदेश

केरल सांसदों का डेलीगेशन फिर पहुंचा छत्तीसगढ़, ननों से मुलाकात के बाद रायपुर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार ननों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को केरल के चार सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन रायपुर पहुंचे। ये सभी दुर्ग जेल में बंद दोनों ननों से मुलाकात करेंगे और दोपहर में राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

रायपुर पहुंचने पर सांसद हिबी ईडन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ननों को झूठे और बेबुनियाद आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। ईडन ने कहा कि देशभर में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं और उत्तर भारत में जहां मिशनरी संस्थाएं शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं, वहां उन पर धार्मिक प्रचार का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि अगर NIA कोर्ट में मामला है तो फिर पांच दिन तक ननों को जेल में क्यों रखा गया?

इससे पहले भी INDI गठबंधन और केरल BJP के प्रतिनिधि रायपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात कर अपनी चिंता जाहिर की थी। गौरतलब है कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल ने दो ननों और एक युवक को मानव तस्करी व धर्मांतरण के आरोप में पकड़ा था। तीनों पर धर्मांतरण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button