परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। वन परिक्षेत्र पांडुका में एक बार फिर वन्य प्राणी हिरण का शिकार से मौत हो गया है। पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम बिरोडार पहुंच मार्ग से केवल 100 मीटर दुर हिरण का शव देखे जाने की जानकारी सुबह पशु चरवाहों ने मीडियाकर्मी को दी। सूचना मिलते ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे…जिसके बाद वहां मौजूद लोग केरोसिक का जार छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सुचना तत्काल पांडुका वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष चौहान को दी गई। उन्होने तत्काल मौके पर टीम भेजने की बात कही, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने हिरण के शव को उसके हाल पर छोड़ दिया। दूसरे दिन सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने सुचना दी की हिरण का शव क्षत विक्षत हालत में मौके पर ही पड़ा है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे । तब तक हिरण के आधे से ज्यादा अंग कुत्ते नोच कर खा चुके थे। जिसकी हड्डीयां आस पास के जंगल में बिखरी पडी थी।
पशु चिकित्सा अधिकारी के पी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के लायक शव की स्थिति नहीं है. आधे से ज्यादा अंग शव से गायब है. शव में तीर चुभा हुआ था. जिसे वन अमले को सौंप दिया गया है, वन अमले ने आनन-फानन में पंचनामा कार्रवाई कर शव का अंतिम संस्कार मौके पर कर दिया।