Uncategorized

Corona: अब ऑक्सीजन की कमी से यहां हुई 26 मरीजों की जान, लीपापोती में जुटा प्रशासन!

पणजी। (Corona) गोवा में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए, हाईकोर्ट भी इस संबंध में पूछताछ कर सकता है.

जानकारी के मुताबिक (Corona) गोवा में आज तड़के 2 बजे से 6 बजे तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 26 मरीजों की जान चली गई. गोवा में करीब 50 मौतें हो चुकी हैं. गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे ज्यादा 20 से 30 के आसपास मौतें हुई हैं.

घटना पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अभी ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह घटना अगर डॉक्टरों की लापरवाही या देरी की वजह से हुई है.

जिला प्रशासन ने कल रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की सूचना दी थी और तत्काल मुहैया कराने के लिए एसओएस के जरिए सूचना दी थी.

Related Articles

Back to top button