
नितिन@रायगढ़। एक युवक द्वारा मां दुर्गा और हिंदू आस्था को लेकर फेसबुक पोस्ट व कमेंट से हिन्दू समाज में आक्रोश देखा गया। रायगढ़ में पुलिस को हिंदू संगठन के ज्ञापन के बाद युवक पर केस दर्ज करने को कहा। शहर के किरोड़ीमल नगर के रहने वाले एक युवक नरेंद्र बंजारे के द्वारा फेसबुक पोस्ट व कमेंट को लेकर, हिन्दू समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। देर रात को लोग कोतरा रोड चौक में एकत्रित हुए और थाना कोतरा रोड थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम से ज्ञापन दिया साथ ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की।
जानकारी के अनुसार करीब 17 अक्टूबर को ज्वाइन बामसेफ जो पोस्ट डाला। जिसको नरेंद्र बंजारे नाम के युवक ने एक के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। उसने शेयर पोस्ट में कलकता के फेमस शोभा बाजार को लेकर हिंदू धर्म पर फेसबुक पर मां दुर्गा के विषय में अभद्र शब्द लिखा था। पोस्ट में उसने यह लिखा था कि दुर्गा के आठ हाथ नही बल्कि दो ही हाथ थे और दुर्गा का जन्म कलकता के सोनागाछी वैश्यालय में हुआ था। उक्त पोस्ट को देखकर समाज सेवी अंकित गोरख उसका विरोध किया था। तब आरोपी युवक ने उनके पोस्ट में जाकर कमेंट में यह लिखा था,कि मां दुर्गा न तो ईश्वर है न ही मां की रूप है। लेकिन पत्थरों की ये मूर्तियां ब्राह्मणों की दुकानें हैं।
जिस पर हिंदू समाज के लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि युवक द्वारा कुछ घंटों तक पोस्ट पर जवाब नही दिया गया था। लेकिन हिंदू संगठन से जुड़े लोग थाने पहुंचकर, युवक पर केस दर्ज करने की मांग की थी। देर रात ही कोतरा रोड पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए,आरोपी युवक नरेंद्र बंजारे के विरुद्ध आईपीसी 295 के तहत अपराध पंजीबद्द कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।।