छत्तीसगढ़
Chhattisgarh में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 1034 नए मरीज, 14 मरीजों ने गंवाई जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. बीते 24 घंटे में 034 लोग संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है. रायपुर में बीते 24 घंटे में 113 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर पहले से संक्रमितों में 2 लोगों की मौत हुई है. अभी प्रदेश में 17 हजार 275 कोरोना के एक्टिव केस है.
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1858 लोग स्वस्ठ हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में 1566 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे थे. इसके अलावा 292 लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. छत्तीसगढ़ में इस वक्त 17 हजार 275 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में अबतक 13 हजार 285 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.