देश - विदेश

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू करने का फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते AQI के मद्देनजर CAQM ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में GRAP स्टेज -IV की पाबंदियां लागू कर दी हैं. ये पाबंदियां 18 नवंबर, 2024 सोमवार को सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगी. दैनिक AQI बुलेटिन के अनुसार, आज शाम 4 बजे दिल्ली का दैनिक औसत AQI 441 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जो आज शाम 7 बजे बढ़कर 457 हो गया. इसके साथ ही सीएम आतिशी ने दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिया है.

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के संचालन के लिए उप-समिति ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को आपातकलीन एक बैठक बुलाई, जिसमें  उप-समिति ने क्षेत्र में समग्र वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमानों की व्यापक समीक्षा की.

दिल्ली में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

वहीं, CAQM के दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 लागू करने के ऐलान के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 10वीं और 12वीं की क्लासेस को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिया है. ये व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगा.

452 पहुंचा दिल्ली का AQI

बैठक के दौरान आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, आज शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 441 दर्ज किया गया, जो शाम छह बजे तक बढ़ता रहा और शाम सात बजे 452 पर पहुंच गया. 

Related Articles

Back to top button